Transfer Posting News: पंजाब में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read
Transfers Posting News

डेली संवाद, लुधियाना। Transfer Posting News: शहर में लगातार फेरबदल का सिलसिला जारी है। DC हिमांशु जैन (Himanshu Jain) ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 कर्मचारियों का तबादला किया है और नई पोस्टिंग पाने वालों को तुरंत ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।

31 कर्मचारियों का तबादला

लुधियाना (Ludhiana) के डी.सी. द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में सीनियर सहायक राजन शर्मा को विकास शाखा, अमनदीप सिंह को ए.आर.ई. शाखा, सुरेश कुमार को क्लर्क सदर रिकॉर्ड रूम, जसविंदर सिंह को रिकॉर्ड रूम, ललित कुमार को फुटकल क्लर्क साहनेवाल, गुरप्रीत सिंह को एस.डी.एम. वैस्ट के कार्यालय में, गुरबाज सिंह को एम.एल.सी. खन्ना, शिव कुमार को एस.डी.एम. पूर्वी कार्यालय।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इनके अलावा अमनजोत को फुटकल शाखा, सुखबीर कौर को रिकॉर्ड रूम शाखा, प्रीतम सिंह को आरसी खन्ना, दविंदर कुमार को आरसी समराला, अंजू बाला को एचआरसी, अंशु ग्रोवर को डी.आर.ए. शाखा, कमलजीत सिंह को एस.डी.एम. दफ्तर रायकोट, हरीश कुमार को रीडर नायब तहसीलदार डेहलों।

DC द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट

वही करमजीत कौर को तहसील पूर्वी, राज कुमार को रिकॉर्ड रूम, गुरप्रीत सिंह और अक्षय को फुटकल शाखा, अमनप्रीत कौर को एस.के. शाखा, रिशु शर्मा को ए.आर.ई. शाखा, हरमेल सिंह को एस.डी.एम. वैस्ट कार्यालय, जसप्रीत सिंह को एस.डी.एम. पायल दफ्तर।

सिमरनजीत कौर को विकास शाखा, शोबना बंसल को ए.आर.ई. शाखा, गगनदीप सिंह को जगरांव तहसील, तरनजोत सिंह को फुटकल शाखा, सेवादार ब्रिज भूषण को केंद्रीय, सुखविंदर सिंह को वैस्ट और प्रभशरण सिंह को तहसील रायकोट में सेवादार नियुक्त किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *