डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में 5 साल के मासूम के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में एक बच्चा अचानक से सीवर में गिर गया। वह अंदर ही काफी देर तक चिल्लाता रहा। पास में जा रहे दूसरे बच्चे ने शोर मचाकर वहां लोगों को इकट्ठा किया।

सीवर के पास में स्कूल भी
इसके बाद एक युवक ने बच्चे के हाथ खींचकर उसे बाहर निकाला। इस खौफनाक मंजर का वीडियो (Video) भी सामने आया है। जिससे निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है। कर्मचारी सफाई के बाद गटर खुला छोड़ गए। सीवर के पास में ही एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। स्कूल के बच्चे सामने बने पार्क में खेलने के लिए आते हैं। हादसे में बच्चे को कुछ मामूली चोटें भी आई।
लोगों का कहना है कि कॉलोनी में बीच रास्ते में मेनहोल का ढक्कन खुला था। इसके लिए कई बार अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। साथ ही कालोनी में कई और सीवर के ढक्कन खुले हैं। पास में ही एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। अब घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है।
कॉलोनी वालो ने ये आरोप लगाए
कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाए कि आए दिन मेनहोल के ढक्कन खुले रहते हैं। ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है, इसके बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पास में ही दशमपिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। कॉलोनी में बने पार्क में स्कूल के बच्चे खेलने आते हैं। कॉलोनी निवासी रवि कुमार का कहना है कि मुहल्लेवालों ने गाली में पाठ रखा था। इसके लिए निगम कर्मचारी सफाई करने आए, लेकिन सीवरेज का ढक्कन बंद नहीं किया।
सख्त कार्रवाई करेंगे- MLA
हलका विधायक दलजीत सिंह भोला गारेवाल ने कहा की इस मामले की अभी जानकारी नहीं है। इस घटना की जांच कराई जाएगी। अगर किसी निगम अधिकारी की गलती हुई तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






