डेली संवाद, लखनऊ। UP News: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा बस हादसा हुआ। दरअसल, लखनऊ (Lucknow) में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का टायर अचानक फट गया और भीषण (Fire) आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस (Bus) आग का गोला बन गई।
सभी सुरक्षित बच गए
लखनऊ (Lucknow) में इस हादसे के वक्त 70 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल सुरक्षित बच गए। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। यात्रियों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि आग नहीं बुझी। करीब एक घंटे बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस जल चुकी थी।
हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे काकोरी थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। छठ के चलते काफी भीड़ थी। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।

टायर फटा, फिर अचानक धुआं निकलने लगा
यात्रियों ने बताया कि बस एक्सप्रेस-वे पर 80-90kmph की रफ्तार में चल रही थी, तभी पीछे का टायर अचानक फट गया। तेज आवाज आई और बस लहरा गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा। वह नीचे उतरकर चेक कर रहा था, तभी पीछे की तरफ से धुआं उठने लगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
धुआं उठते देख ड्राइवर और क्लीनर घबरा गए। उन्होंने यात्रियों को चिल्लाकर बाहर बुलाया। सुबह का वक्त था, ऐसे में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कई लोग बस में सामान छोड़कर बाहर भागकर आए। तब तक धुआं लपटों में तब्दील हो चुका था।
दमकल ने आग बुझाई तो सिर्फ ढांचा बचा
यात्रियों ने बताया कि बस में धुआं पीछे की तरफ से उठना शुरू हुआ। गेट आगे था, ऐसे में यात्री तेजी से बाहर आ गए। अगर आग आगे की तरफ लगती तो मुश्किल हो सकती थी। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि ड्राइवर का कहना है कि टायर फटने के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ।
प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। जांच की जा रही है। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की 3 गाड़ियां पहुंचीं।

यात्री बोले- छठी मैया ने बचा लिया
बस में ज्यादातर लोग दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से छठ पर्व मनाने के लिए घर जा रहे थे। हादसे में कई यात्रियों का सामान जल गया। घटना के बाद यात्री डर गए।
बोले- छठी मैया ने बचा लिया, वरना जितना भयंकर हादसा था, किसी का बच पाना मुश्किल था। पुलिस ने यात्रियों को गोंडा भेजने के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया।

ड्राइवर बोला- टोलकर्मियों से नहीं मिली मदद
जगत सिंह ने बताया- टोल प्लाजा पर किसी भी प्रकार के फायर सेफ्टी उपकरण मौजूद नहीं थे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, बस पूरी तरह जल चुकी थी।
हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं, किसी को कोई चोट नहीं आई और यात्रियों का सामान भी सुरक्षित बचा लिया गया।






