Haryana: अमेरिका ने 50 युवाओं को किया डिपोर्ट, सभी डंकी रूट लगाकर गए थे, गैंगस्टर और भगौड़े भी शामिल

डिपोर्ट किए गए सभी लोगों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है। कोई जमीन बेचकर अमेरिका गया तो किसी ने कर्जा लिया हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी युवाओं को कैथल की पुलिस लाइन में ले आई। डीएसपी ललित यादव (DSP Lalit Yadav) की ओर से सभी युवाओं से पूछताछ की गई है।

Daily Samvad
7 Min Read
Donkey Route News
Highlights
  • डंकी रूट से पनामा के जंगलों से होते हुए कई महीने में अमेरिका पहुंचा
  • बेड़ियों से बांधकर लाया गया और दिल्ली एयरपोर्ट पर
  • जनवरी से जुलाई तक भी हरियाणा के 604 युवा डिपोर्ट

डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana Youths Deported From America Kaithal Visa Scam: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में हरियाणा के 50 और युवक अमेरिका की ट्रंप सरकार ने डिपोर्ट कर दिए हैं। इनमें से सबसे अधिक 14 कैथल जिले के हैं। इससे पहले जनवरी से जुलाई तक भी हरियाणा के 604 युवा डिपोर्ट हुए थे।

अमेरिका (America) से डिपोर्ट (Deport) किए गए ये सभी 50 युवक डंकी रूट (Donkey Route) से अमेरिका में घुसे थे। इनमें से कोई कई-कई साल से अमेरिका (US) में रह रहा था, तो कोई कुछ महीने पहले की गया। तब से ये युवा विदेश में ही रह रहे थे। इनमें से कुछेक को तो जेल में भी बंद किया हुआ था। इनमें से कईयों पर हरियाणा (Haryana) में केस दर्ज हैं।

अमेरिका ने 50 युवाओं को किया डिपोर्ट, सभी डंकी रूट लगाकर गए थे, गैंगस्टर और भगौड़े भी शामिल
अमेरिका ने 50 युवाओं को किया डिपोर्ट, सभी डंकी रूट लगाकर गए थे, गैंगस्टर और भगौड़े भी शामिल

हरियाणा के कैथल के 14 युवा डिपोर्ट

डिपोर्ट किए गए सभी लोगों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है। कोई जमीन बेचकर अमेरिका गया तो किसी ने कर्जा लिया हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी युवाओं को कैथल की पुलिस लाइन में ले आई। डीएसपी ललित यादव (DSP Lalit Yadav) की ओर से सभी युवाओं से पूछताछ की गई है। वहीं, इन युवकों में एक युवक पानीपत के इसराना का भी रहने वाला है। जिसकी पहचान साहिल के रूप में हुई है। वह शनिवार रात को जिले में पहुंचा है।

डिपोर्ट हुए हरियाणा के कैथल (Kaitahl) के युवाओं में तारागढ़ के नरेश, पीडल के कर्ण, अग्रसेन कॉलोनी के मुकेश, कैथल के ऋतिक, जडौला के सुखबीर सिंह, हाबड़ी के अमित, बुच्ची के अभिषेक, बात्ता के मोहित, पबनावा के अशोक कुमार, सेरधा के आशीष, हाबड़ी के दमनप्रीत, सिसला के प्रभात व ढांड के सतनाम सिंह शामिल हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से सभी युवाओं से पूछताछ की जा रही है। यह भी देखा जाएगा किया उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

बेड़ियों में बांधकर दिल्ली लाए गए

डिपोर्ट किए गए सभी युवाओं को जहाज में बेड़ियां पहनाकर बैठाया गया था। डीएसपी ललित यादव ने बताया कि पुलिस ने सभी युवाओं को दिल्ली एयरपोर्ट से कैथल लाई है। उन्हें कैथल में ही रखा गया। रविवार को पुलिस लाइन में उनका रिकॉर्ड जांचा गया। रिकॉर्ड में सभी युवा अलग-अलग आयु वर्ग के हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जानकारी के मुताबिक ये सभी डंकी रूट से अमेरिका में गए थे। एक युवक पहले इटली गया हुआ था जो वहां से अमेरिका गया था। जब अमेरिका में उनके दस्तावेजों की जांच हुई तो वे सही नहीं मिले। उसी के आधार पर इन्हें डिपोर्ट किया गया है। अगर किसी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड मिलता है तो उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी सब को जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जमीन बेचकर गया था युवक

डिपोर्ट हुए एक युवक ने बताया कि वह 2 साल पहले अमेरिका गया था। वह अपनी करीब डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर डंकी रूट से पनामा के जंगलों से होते हुए कई महीने में अमेरिका पहुंचा। मैक्सिको-अमेरिका की दीवार कूदकर जैसे ही पहुंचे, वहां पर उसे पकड़कर जेल में डाल दिया गया। तब से वह जेल में ही था। अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया है। उनको जहाज में बेड़ियों से बांधकर लाया गया और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा।

इस साल जनवरी से लेकर जुलाई तक अमेरिका से जो अवैध प्रवासी डिपोर्ट किए गए हैं, उनमें से 604 हरियाणा के थे। फरवरी में अमेरिका से कैथल के 7 युवा डिपोर्ट हुए थे। इनमें कलायत के अंकित, मटौर के सुशील, काकौत के प्रिंस, रामनगर के गुरनाम, गुरप्रीत सिंह, मंदीप, गुलियानी के दीपक, नितिन व प्रगट सिंह शामिल थे।

DSP Lalit Yadav
DSP Lalit Yadav

आपराधिक रिकॉर्ड मिला

DSP ललित यादव ने बताया कि कैथल के गांव तारागढ़ का नरेश कुमार दो मामलों में कोर्ट से अनुपस्थित था। उसे पर एक मामला चेक बाउंस का चल रहा था और दूसरा शराब तस्करी का था। इन दोनों मामलों में कोर्ट में उपस्थित होने की बजाय वह विदेश चला गया था। हालांकि अभी तक उसे भगोड़ा करार नहीं दिया गया था, लेकिन पुलिस को उसकी तलाश थी। अब उसे कोर्ट में पेश करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

डिपोर्ट हुए एक युवक ने बताया कि 3 नवंबर को एक और विमान भारत आने की संभावना है। जिसमें कैथल व आस-पास क्षेत्रों के कई अन्य युवकों के भी डिपोर्ट होने की संभावना है। डीएसपी ललित यादव ने बताया कि अभी तक किसी भी युवक ने उन एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो उसी अनुसार कार्रवाई करेगी।

अमेरिका ने 50 युवाओं को किया डिपोर्ट, सभी डंकी रूट लगाकर गए थे, गैंगस्टर और भगौड़े भी शामिल
अमेरिका ने 50 युवाओं को किया डिपोर्ट, सभी डंकी रूट लगाकर गए थे, गैंगस्टर और भगौड़े भी शामिल

गैंगस्टर लारेंस का साथी गिरफ्तार

उधऱ, हरियाणा STF की अंबाला यूनिट ने गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी लखविंद्र उर्फ लाखा को गिरफ्तार किया है। लखविंद्र पर 2023 में अंबाला के सेक्टर 9 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। उस पर आरोप है कि उसने तेल कारोबारी के घर पर फायरिंग कराई।

उसे अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 25 अक्टूबर को उसे अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। STF उसे अंबाला कोर्ट में पेश करने के लिए लाई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *