डेली संवाद, नई दिल्ली/ब्रिटेन। UK News: विदेश में रहते भारतीयों के खिलाफ अक्सर खबरें आता रहती हैं। लेकिन ब्रिटेन में सिख महिला से दुष्कर्म की घटना के एक महीने बाद एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ब्रिटेन पुलिस ने बताया की उत्तर इंग्लैंड में भारतीय मूल की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है।
ब्रिटेन (United Kingdom) पुलिस के मुताबिक इस मामले में वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) ने एक अज्ञात युवक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी कर लोगों से अपील की है। इस फुटेज में एक व्यक्ति टहलता नजर आ रहा है।

भारतीय मूल की महिला से दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार की शाम वॉल्सॉल के पार्क हॉल इलाके से एक महिला की कॉल आई थी। इस अपराध को “नस्लीय रूप से उत्तेजित हमला” के रूप में पहचाने जाने के बाद वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) ने संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी की है।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) के लिए इन्वेस्टिगेशन कर रहे डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट (DS) रोनन टायरर ने रविवार को कहा कि यह किसी महिला पर किया गया सबसे भयानक हमला था। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। ”

संदिग्ध व्यक्ति को देखा था
उन्होंने ये भी कहा, “हमारे पास अधिकारियों की टीमें हैं जो सबूत इकट्ठा कर रही हैं। फिलहाल हमलावर की प्रफाइल तैयार की जा रही है ताकि उसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
हालांकि उन्होंने ये भी कहा की अभी कई तरह की जांच की जा रही है, लेकिन यह जरुरी है कि हम उन सभी लोगों से बात करें जिन्होंने उस समय उस इलाके में संदिग्ध व्यक्ति को देखा था।”
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हमलावर की पहचान 30 साल के, श्वेत और छोटे बाल वाला वाले युवक के रूप में हुई है।
सिख फेडरेशन UK ने उठाई आवाज
सिख फेडरेशन UK (Sikh Federation UK) ने लोकल सोर्स के हवाले से बताया कि “वॉल्सॉल में जिस जवान महिला के साथ नस्लीय भेदभाव वाला दुष्कर्म हुआ है, वह एक पंजाबी महिला है।” संगठन ने कहा, “हमलावर ने जाहिर तौर पर उस घर का दरवाजा तोड़ दिया जहां वह रह रही थी।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) ने पिछले दो महीनों में 20 साल की दो जवान महिलाओं के साथ नस्लीय भेदभाव वाले रेप के दो मामले देखे हैं और उन्हें उन लोगों को तुरंत ढूंढना होगा जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।”
ओल्डबरी में सिख महिला से बलात्कार
इससे पहले भी ब्रिटेन में इस तरह की घटना हो चुकी है। यहां पिछले महीने ओल्डबरी में एक सिख महिला के साथ बलात्कार किया गया, जो वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस (West Midlands Police) के अधिकार क्षेत्र में आता है। घटना 9 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से पहले ओल्डबरी में टेम रोड के आसपास हुई थी।







