डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU) यूथ फेस्टिवल में गिद्दा, तबला और लोकगीत श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कॉलेज ने गिद्दा में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें ललिता, तमन्ना, चेतना, तरुणप्रीत कौर, तानिया, रिया, सिमरन कौशल, चारु, जसकरण प्रीत कौर, खुशी तिरपाठी और श्रेया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

टीम का मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी
छात्र जसनदीप सिंह सठियाला ने भी तबला श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं लोकगीत में कोमल बी.बी.ए. ने तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार अरोड़ा ने गिद्दा प्रशिक्षक प्रो. नरिंदरपाल कौर को इस सराहनीय उपलब्धि तक टीम का मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी।






