डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में जल्द ही एक और टोल प्लाजा (Toll Plaza) बंद होने जा रहा है जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।
डेढ़ साल पहले होगा लागू
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने जगराओं–नकोदर रोड के टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला 15 मई 2027 तक की टोल की तय समय से करीब डेढ़ साल पहले लागू होगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
यहां हम आपको बता दे कि यह पंजाब का 19वां टोल प्लाजा होगा जिसे बंद किया जा रहा है। टोल प्लाजा को बंद करने के बाद वाहन चालकों से कोई टोल नहीं लिया जाएगा जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।
अब तक 18 टोल प्लाजा बंद
सरकार ने बताया कि संबंधित टोल का संचालन रोकने की औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और अब इस मार्ग पर वाहन चालकों से कोई टोल नहीं लिया जाएगा। बता दें कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक 18 टोल प्लाजा बंद कर चुकी है।






