Punjab News: अमन अरोड़ा और तरुनप्रीत सौंद ने स्वामीनारायण अक्षरधाम में टेका माथा

Daily Samvad
1 Min Read
Aman Arora and Tarunpreet Singh Saund pay obeisance at Swaminarayan Akshardham

डेली संवाद, चंडीगढ़/गांधीनगर। Punjab News: पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज गांधीनगर स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम में माथा टेका।

समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना की

अमन अरोड़ा (Aman Arora) और उनके कैबिनेट सहयोगी तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब और इसके लोगों पर सदा बनी रहने वाली ईश्वरीय कृपा, राज्य की शांति, समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना की।

aman arora
aman arora

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

अमन अरोड़ा ने कहा कि अक्षरधाम की दिव्य आभा में हमने पंजाब और राज्यवासियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से सुख-शांति और खुशहाल राज्य के निर्माण हेतु हमारे प्रयासों को और बल देने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थल सभी मतों के प्रति सम्मान और एकता की गहरी भावना के साथ हमारे महान राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर रखता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *