डेली संवाद, कनाडा। Study In Canada: अगर आप भी कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा ने एक बार फिर छात्रों को बड़ा झटका देते हुए ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी कर दी है।
1.08 करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च
मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा (Canada) में चार साल की डिग्री की औसत लागत अब 1,77,000 कनाडाई डॉलर (CAD) को पार कर गई है। भारतीय रुपयों में यह खर्च 1.08 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसमें रहने-खाने और वीजा (Visa) का खर्च जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 1.5 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा। इस बात का खुलासा ApplyBoard की हालिया रिपोर्ट में हुआ है जिससे भारतीय छात्रों की चिंता बढ़ गई है।
डिग्री पूरी करने तक का पूरा सफर कवर
रिपोर्ट के अनुसार, $1,77,000 CAD का आंकड़ा कनाडा में लैंड करने से लेकर डिग्री पूरी करने तक का पूरा सफर कवर करता है। ApplyBoard की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि $1,77,000 CAD (लगभग रु1.08 करोड़) का औसत खर्च सिर्फ कॉलेज की फीस नहीं है। इसमें स्टूडेंट की पूरे चार साल की ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग’ (रहने का खर्च) भी शामिल है।

बता दे कि हर साल पंजाब से हर साल हजारों की संख्या में कनाडा (Canada) की तरफ अपना रुख करते है। वहीं अब फीस बढ़ना उन लोगों के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। वहीं अमेरिका (America) भी आए दिन नियमों में बदलाव कर भारतीयों को झटका दे रहा है।






