SIM Card Fraud: आपके नाम पर कितने चल रहे है सिम कार्ड? कैसे करें पता? यहां करें चेक

Daily Samvad
2 Min Read
Sim Card
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। SIM Card Fraud: पिछले कुछ सालों में SIM कार्ड फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं, जहां स्कैमर्स आपकी जानकारी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपकी UID नंबर का इस्तेमाल कर रहा हो और आपको इसका पता भी न चले। इसी को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग (DoT) Sanchar Saathi पोर्टल पर TAFCOP सिस्टम के तहत एक टूल ऑफर करता है, जिससे यूजर्स ये पता लगा सकते हैं कि उनके नाम पर कितनी SIMs रजिस्टर्ड हैं।

गौर करने वाली बात है कि भारत सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना जरूरी कर दिया है। एक आधार नंबर से देशभर में मैक्जिमम नौ एक्टिव SIMs रजिस्टर की जा सकती हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में इसकी लिमिट छह SIM तक की है। आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने SIM कार्ड जुड़े हैं।

ऐसे चेक करें

  • Sanchar Saathi पोर्टल (sancharsaathi.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Citizen Centric Services’ सेक्शन में जाएं और ‘Know Your Mobile Connections’ पर क्लिक करें।
  • अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे एंटर करें।
  • इसके बाद आपके आधार या दूसरे ID डॉक्यूमेंट से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट दिखाई देगी।

अगर कोई संदिग्ध या अनजान नंबर मिले तो क्या करें?

अगर आपको कोई ऐसा मोबाइल नंबर दिखे जो आपका नहीं है, तो आप उसे ‘Not My Number’ के रूप में रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि वह नंबर बंद किया जा सके। इसके अलावा, किसी पुराने या बंद SIM के लिए ‘Not Required’ का ऑप्शन चुन सकते हैं।

प्रोसेस पूरा होने के बाद रिपोर्ट किए गए नंबर अपने आप डीएक्टिवेट हो जाएंगे। जिन यूजर्स के नाम पर 9 से ज्यादा SIM कार्ड रजिस्टर्ड हैं, उन्हें सरकार की तरफ से SMS के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *