Gold Rate Today: सोने का रेट फिर घटा, जानिए आज सोना-चांदी का क्या है भाव?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार के बंद भाव 1,23,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1,000 रुपये गिरकर 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्‍स समेत) रह गई।

Daily Samvad
3 Min Read
Gold-Silver Price
Highlights
  • सोना: 24 कैरेट- ₹11,131 प्रति ग्राम
  • सोना : 22 कैरेट- ₹11,145 प्रति ग्राम
  • चांदी: ₹1,512.84 प्रति 10 ग्राम

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Gold Rate Today: दीवाली समेत त्यौहारों में गोल्ड सबसे महंगे दाम पर बिका। लेकिन इसके बाद अब सोने का भाव में लगातार गिरावट चल रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति और अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता में प्रगति के संकेत के बाद डॉलर में मजबूती देखी गई, जबकि सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 3,034 रुपये घटकर 1,18,043 रुपये हो गई है। इससे पहले सोने की कीमत 1,21,077 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,08,127 रुपये हो गई है, जो कि इससे पहले 1,10,907 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।

Gold Rate Today
Gold Rate Today

दिल्ली में गोल्ड का रेट

वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम कम होकर 88,532 रुपये हो गया है, जो कि पहले 90,809 रुपये प्रति 10 ग्राम था। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,23,400 रुपये/10 ग्राम रह गई। ये कीमत सभी टैक्‍स समेत है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार के बंद भाव 1,23,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1,000 रुपये गिरकर 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्‍स समेत) रह गई। वहीं, चांदी की कीमत 3,135 रुपये घटकर 1,41,896 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,45,031 रुपये प्रति किलो थी।

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

पंजाब में सोना और चांदी का रेट

पंजाब में सोना चांदी के रेट घट गए हैं।  जालंधर में आज 31 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी के भाव इस प्रकार हैं। ये कीमतें दैनिक उतार-चढ़ाव के अधीन हो सकती हैं।

  • सोना: 24 कैरेट- ₹11,131 प्रति ग्राम, ₹111,310 प्रति 10 ग्राम
  • सोना : 22 कैरेट- ₹11,145 प्रति ग्राम, ₹111,450 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: ₹1,512.84 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: ₹15,128.37 प्रति 100 ग्राम
Gold Rate in Jalandhar
Gold Rate in Jalandhar

Jalandhar में चांदी की कीमत में बदलाव

Dates 1kg Price (₹) Change %
October 31,2025 ₹155,400 4,116 +2.72
October 30,2025 ₹151,284 2,910 +1.96
October 29,2025 ₹148,373 134 -0.09
October 28,2025 ₹148,507 4,617 -3.02
October 27,2025 ₹153,125 180 +0.12
October 26,2025 ₹152,945 7 0.00
October 25,2025 ₹152,952 561 -0.37
October 24,2025 ₹153,513 1,638 +1.08
October 23,2025 ₹151,876 1,114 -0.73
October 22,2025 ₹152,990 12,598 -7.61














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *