डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर (Jalandhar) ने भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दौड़” का आयोजन किया।
“राष्ट्रीय एकता दौड़” का आयोजन
यह कार्यक्रम कॉलेज के निदेशक प्रो. एस.सी. शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया और इसमें एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौड़ में उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की विरासत का जश्न मनाने के लिए भाग लिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
जिन्हें 500 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता था। इस पहल का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए युवाओं में एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देना था। समूह के अध्यक्ष श्री अनिल चोपड़ा ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की।






