डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में कल यानी 1 नवंबर को मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि नगर कीर्तन के रूट के दायरे में आती सभी मीट और शराब की दुकानें 1 नवंबर को बंद रहेंगी।
जालंधर (Jalandhar) के जिला मैजिस्ट्रेट डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी जिला जालंधर में सजाए जाने वाले नगर कीर्तन के रूट और समागम वाली जगह के पास 1 नवंबर को मीट और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने लिखित में आदेश जारी किया। साथ ही पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसका किसी ने उल्लंघन किया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।







