डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और नया महीना शुरू होते ही बच्चों की नजरे महीने की छुट्टियों पर जाती है। बता दे कि अक्टूबर की तरह नवंबर का महीना भी छुट्टियों से भरा पड़ा है।
नवंबर में कुल 7 छुट्टियां
पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक पंजाब (Punjab) में नवंबर में कुल 7 छुट्टियां रहेंगी। सबसे पहली सरकारी छुट्टी 5 नवंबर (बुधवार) को घोषित की गई है। इस दिन पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अलावा 16 नवंबर (रविवार) को सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है। वहीं, 25 नवंबर (मंगलवार) को नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिस दिन भी सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।

इसके साथ ही 2 नवंबर (रविवार) को भी रिजर्व छुट्टी घोषित की गई है। कुल मिलाकर नवंबर 2025 में 5 रविवार और 2 विशेष सरकारी छुट्टियां मिलाकर 7 दिन का आराम रहेगा जिससे चलते नवंबर में 7 दिन स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।






