डेली संवाद, आंध्र प्रदेश। Venkateswara Temple Stampede: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मच गई है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है।
9 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम स्थित कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग इस भगदड़ में घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। बता दे कि एकादशी के चलते मंदिर में ज्यादा भीड़ गई जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई।
राहत और बचाव कार्य शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दे कि यह हादसा कार्तिक मास की एकादशी के पावन अवसर पर हुआ। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। कई लोग गिर पड़े और उनके ऊपर भीड़ चढ़ती चली गई।






