Jalandhar: जालंधर के 26 अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

सूबे में अब तक पराली जलाने से संबंधित 430 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा 98 मामले तरनतारन जिले में सामने आए हैं। जालंधर में भी प्रशासन ने पराली जलाने की घटनाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं

Daily Samvad
3 Min Read
Notice
Highlights
  • डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने जारी किया नोटिस
  • अधिकारियों की सर्विस बुक में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी
  • सूबे में 430 FIR दर्ज की जा चुकी हैं

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar officers Get Notice: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर के 26 अफसरों को शो-काज नोटिस जारी किया गया है। शो-काज नोटिस खुद डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि अधिकारियों से जब आग लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए।

जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) ने बताया कि अधिकारियों से पूछा गया है कि फील्ड में टीमें तैनात होने के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं कैसे हुईं? उनसे यह भी पूछा गया है कि पराली जलाने के समय वे कहां मौजूद थे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नोटिस का जवाब न मिलने पर रिपोर्ट अधिकारियों की सर्विस बुक में दर्ज की जाएगी।

सूबे में 430 FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक सूबे में अब तक पराली जलाने (Parali Burning Cases) से संबंधित 430 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा 98 मामले तरनतारन जिले में सामने आए हैं। जालंधर में भी प्रशासन ने पराली जलाने की घटनाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं।

जालंधर के शाहकोट और महितपुर में सबसे ज्यादा घटनाएं पराली जलाने (Parali Burning Cases) की सबसे अधिक घटनाएं शाहकोट सब-डिवीजन के महितपुर और लोहिया क्षेत्रों में हुईं, जहां 7 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा करतारपुर, नूरमहल, भोगपुर में एक-एक मामला और नकोदर में दो मामले सामने आए।

सैटेलाइट से 34 नए केस मिले

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम तक सैटेलाइट से 34 नए केस (Parali Burning Cases) मिले। इनमें से 12 मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि बाकी की जांच जारी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, केवल रेड एंट्री और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

गुरुवार तक रेड एंट्री की संख्या 16 थी, जो शुक्रवार को बढ़कर 19 हो गई। शुक्रवार को जालंधर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 रिकॉर्ड किया गया, जो गुरुवार की तुलना में थोड़ा कम था। इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है।

DC Himanshu Aggarwal
DC Himanshu Aggarwal

1700 जवान तैनात किए गए

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 353 हॉटस्पॉट गांवों में पराली प्रोटेक्शन फोर्स के 1700 जवान तैनात किए गए हैं। यह फोर्स बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, पटियाला, लुधियाना, मोगा, फरीदकोट, एसएएस नगर, मानसा, संगरूर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और तरनतारन जिलों में सक्रिय है। किसानों को पराली न जलाने के लिए लगातार अवेयर किया जा रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *