Punjab News: मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों को दिया बड़ा तोहफ़ा, इन प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास

Daily Samvad
9 Min Read
CM Mann gives a big gift to the people of Sri Muktsar Sahib

डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: ऐतिहासिक नगर श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज शहर में 138 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत वाले सीवरेज और जल आपूर्ति प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा।

लोगों को फायदा होगा

यहां के गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि 138.82 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों में नए सीवरेज सिस्टम के लिए 90 करोड़ 68 लाख रुपए जबकि जल आपूर्ति के प्रोजेक्टों के लिए 48 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस शहर में 31 हजार घर हैं और इन प्रोजेक्टों के पूरा होने पर एक लाख 58 हजार लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अब लोगों को पीने के साफ पानी और सीवरेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐतिहासिक शहर में 30 सालों बाद नया सीवरेज और जल आपूर्ति प्रोजेक्टों की शुरुआत की जा रही है लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले समय में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री इस जिले से बनते रहे हैं लेकिन इस शहर को बुरी तरह नजरअंदाज किया गया। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि परमात्मा ने इस ऐतिहासिक शहर में बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत करने का सौभाग्य बख्शा है।”

प्रोजेक्ट के तहत 17 करोड़ की व्यवस्था की

शहर की सीवरेज और जल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर का सीवरेज सिस्टम अपनी आयु पूरी कर चुका है और शहर में सीवरेज ब्लॉक होने की बहुत बड़ी समस्या है। कई नई आबादियां सीवरेज की सुविधा से वंचित हैं। नए प्रोजेक्टों से श्री दरबार साहिब के आस-पास के इलाके और अन्य जगहों पर सीवरेज और जल आपूर्ति की समस्या खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने बताया कि कोटकपूरा रोड मेन जल घर और अबोहर रोड जल घर पर दो नंबर पानी की ऊंची टंकियां बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के दौरान खोदी जाने वाली विभिन्न विभागों की मुख्य सड़कें और नगर कौंसिल की गलियां की पुनर्निर्माण के लिए इसी प्रोजेक्ट के तहत 17 करोड़ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अधिकारियों को दोनों प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के आदेश दिए।

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ जैसी मुहिम चलानी पड़ रही

पंजाब को नशों की दलदल में धकेलने वाली पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार को प्रदेश के माथे से नशों का कलंक हटाने के लिए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ जैसी मुहिम चलानी पड़ रही हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा, “पिछली सरकारों ने नशा तस्करों पर नकेल नहीं कसी जिसके कारण हजारों नौजवान मौत के मुंह में चले गए। अब हम नशा तस्करों के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जबकि पारंपरिक पार्टियां संरक्षण देती थी।”

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Mann

नाभा जेल में बंद पूर्व अकाली मंत्री के पक्ष में आए पारंपरिक पार्टियों के नेताओं पर तीखा निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी हैरानी की बात है कि जो नेता नशा तस्करी के आरोपों का सामना कर रहा हो, उसके पक्ष में कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी, प्रताप सिंह बाजवा, सुखपाल सिंह खैहरा, भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू ने खुलकर बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि इससे पारंपरिक पार्टियों की आपसी मिलीभगत सामने आई है जो सत्ता में होने पर एक-दूसरे के काले कारनामों पर पर्दा डालती रही हैं।

पार्टियों के पास कोई एजेंडा नहीं

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन पार्टियों के पास कोई एजेंडा नहीं है जिसके कारण वे उन पर निजी दुष्प्रचार कर रहे हैं।लोक सभा सदस्य हरसिमरत कौर बादल द्वारा यह दावा करने पर कि अकाली-भाजपा की सरकार के समय लोगों को चिट्टे का नाम तक नहीं पता था तो मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि यह बात ‘सच’ है क्योंकि उस समय चिट्टे को मजीठिया कहा जाता था। उन्होंने कहा कि अकलियों की सरकार के समय चिट्टा और मजीठिया समानार्थी शब्द थे क्योंकि उस समय लाल बत्ती वाली गाड़ियों में चिट्टा सप्लाई होता था।

बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा पंजाब की आर्थिक लूट करने की एक और मिसाल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मजीठिया ने पंजाब में अपनी कंपनी के सोलर प्लांट लगाकर खुद ही 15 रुपए प्रति यूनिट सरकार को बेचने के लिए समझौते किए जिससे पंजाब को बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन समझौतों को रद्द करने की कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

कैप्टन लंबे समय से आराम फरमा रहे- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लंबे समय महलों में आराम फरमाने के बाद अब राजनीतिक फेरी शुरू कर ली है और यह नेता आम लोगों को फिर गुमराह करना चाहते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का संदिग्ध रिकॉर्ड है कि वे पंजाब के लोगों को हमेशा धोखा देते आए हैं और हमेशा पंजाब विरोधी ताकतों चाहे वे मुगल, अंग्रेज, कांग्रेस या अब भाजपा हो, के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लोगों के नहीं बल्कि सत्ताधारियों के साथ वफादारी निभाते आए हैं।

सुखबीर बादल को पंजाब और सिखों का बड़ा गुनाहगार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब के सामने गुनाह कबूलने और तनखाह भुगतने के बाद सरेआम मुकर जाना सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि इतिहास कभी गुनाहगारों को माफ नहीं करता।

 पहली बार टेलों पर नहरी पानी पहुंचा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में बड़े लोक पक्षीय फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार टेलों पर नहरी पानी पहुंचा है, जिससे सिंचाई के लिए पानी की समस्या खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों खासकर इन इलाकों में कस्सियां और खालें बंद हो गए थे जिन्हें चालू कर दिया गया है और कई जगहों पर तो 37 सालों बाद पानी पहुंचा है। उन्होंने कहा कि किसानों को खेतों के लिए दिन में बिजली दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है।

प्रदेश में 19 टोल प्लाजा बंद

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिना किसी सिफारश और रिश्वत के 56856 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश में 19 टोल प्लाजा बंद करने से पंजाबवासियों के रोजाना 64 लाख रुपए बच रहे हैं, जो बहुत बड़ी आर्थिक राहत है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए जहां इलाज और दवाइयां मुफ्त मिलती हैं।

ये रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुल 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं और इन स्कूलों को गरीब बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शानदार शुरुआत माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दियां प्रदान की जा रही हैं और खासकर लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा का प्रबंध किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विद्यार्थियों को सशस्त्र सेनाओं की तैयारी, नीट, जे.ई.ई., सी.एल.ए.टी. और निफ्ट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग की पेशकश की जा रही है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और डॉक्टर बलजीत कौर, श्री मुक्तसर साहिब के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ और अन्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *