डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold And Silver Price Today In India News Update: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि पिछले दो दिन में सोना का रेट स्थिर होकर थोड़ा ऊपर गया था, लेकिन रेट फिर से गिर गया। दीवाली में सोना चांदी सबसे रिकार्ड स्तर पर महंगा हुआ, उसके बाद लगातार भाव गिर रहा है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज (सोमवर) सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी का भाव भी चढ़कर ₹1,49,125 प्रति किलोग्राम हो गया। IBJA द्वारा जारी किए गए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम। साथ में चांदी की कीमत जानते हैं।

दिल्ली में सोने की कीमत
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोने (Gold) की कीमत बढ़कर ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी का भाव घटकर ₹1,53,000 प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में वायदा कारोबार के दौरान सोना गिरावट के साथ ₹1,21,290 प्रति 10 ग्राम हो गया।
वहीं चांदी की कीमत भी घटकर ₹1,48,430 प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में सोने का वायदा भाव हल्की बढ़त के साथ $4,020.67 प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी का वायदा मूल्य घटकर $48.43 प्रति औंस रह गया।

जालंधर में सोने-चांदी का रेट
जालंधर में आज 3 नवंबर 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव लगभग ₹12,350 प्रति ग्राम (या ₹1,23,500 प्रति 10 ग्राम) है, जबकि चांदी का भाव ₹152.94 प्रति ग्राम (या ₹1,52,945 प्रति किलो) है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कीमतें स्रोत के आधार पर थोड़ी भिन्न हो सकती हैं।
सोना (Gold)
- 24 कैरेट सोना: 1 ग्राम- ₹12,350
- 10 ग्राम: ₹1,23,500
चांदी (Silver)
- 1 ग्राम: ₹152.94
- 1 किलोग्राम: ₹152,945

पिछले दिनों सोने का भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में तेज उछाल देखा गया। सोना 2,200 रुपये की बढ़त के साथ 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (99.9% शुद्धता) पर पहुंच गया।
गुरुवार को इसका बंद भाव 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 2,200 रुपये चढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1,22,800 रुपये था।

पिछले दिन क्या रहा चांदी का भाव
इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 2,000 रुपये टूटकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले सत्र में यह 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.52% गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी हल्की बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
वायदा बाजार में सोना-चांदी की चाल
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने के वायदा अनुबंधों की कीमत 218 रुपये या 0.18% घटकर 1,21,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसमें लगभग 13,223 लॉट का कारोबार हुआ।

वहीं दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी के वायदा अनुबंधों में 410 रुपये या 0.28% की गिरावट आई और यह 1,48,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जिसमें 20,217 लॉट का सौदा हुआ।
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में स्थिति
कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना मामूली बढ़त के साथ 4,020.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी का वायदा भाव 0.37% गिरकर 48.43 डॉलर प्रति औंस रहा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में अस्थायी कमी के चलते सुरक्षित निवेश की मांग घटने से सोना-चांदी के वायदा भाव पर दबाव देखा गया।

क्या कहते हैं एक्सपपर्ट्स
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोने की कीमतों में आई यह बढ़त थोक खरीदारों और ज्वेलर्स की नई खरीदारी के चलते हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सुमिल गांधी ने बताया कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के कारण सोने में मजबूती देखी गई।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उच्चस्तरीय बैठक के सकारात्मक माहौल में समाप्त होने के बावजूद, दोनों देशों के बीच लंबी अवधि की आर्थिक प्रतिस्पर्धा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। यही वजह है कि निवेशक फिर से सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में चुन रहे हैं।






