डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, जालंधर (Jalandhar) विहार में देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के पावन अवसर पर कार्तिक दीपदान महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
देवउठनी एकादशी के अवसर पर कार्तिक दीपदान महोत्सव मनाया
समूह उपाध्यक्ष संगीता चोपड़ा और विद्यालय की प्रधानाचार्या रितु चावला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में इस्कॉन जालंधर (Jalandhar) के भक्तों द्वारा भावपूर्ण संकीर्तन और मनमोहक कथाएँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें परम पूज्य गंभीर गौर दास, परम पूज्य प्रेमनिधि दास, परम पूज्य करुणानिधि दास और कई अन्य शामिल थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
भक्तों ने दामोदरष्टकम और गोपी गीत का पाठ किया और भगवान दामोदर को घी के दीपक अर्पित किए, जो आध्यात्मिक ज्ञान की प्रकाशमय शक्ति का प्रतीक है जो अज्ञानता को दूर करती है और दिव्य प्रेम को बढ़ाती है। सभी उपस्थित लोगों को एकादशी प्रसाद वितरित करने के साथ ही पूरे समुदाय में आनंद और आध्यात्मिक आनंद का संचार हुआ।






