डेली संवाद, जलालाबाद। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अदालत ने आप नेता को भगोड़ा घोषित कर दिया है जिससे अब उसकी मुश्किलें बढ़ गई है।
महेंद्र सिंह कचूरा भगोड़ा घोषित
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में जलालाबाद की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मैडम जश्नप्रीत कौर की अदालत ने फाजिल्का इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कचूरा को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अदालत ने ये फैसला चेक बाउंस मामले में सुनाया है। बताया जा रहा है कि कचूरा अदालत में बार बार पेश नहीं हो रहा था जिसके चलते अदालत ने उसको भगोड़ा घोषित कर दिया। इससे पहले ही उसके खिलाफ जमानत और बाद में गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके है।
जाने क्या है मामला
बता दे कि महेंद्र सिंह कचूरा ने जलालाबाद स्थित मैसेज बजाज लाइट हाउस से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा था और भुगतान के लिए दुकानदार को चेक दिया था। लेकिन जब यह चेक बैंक में जमा किया गया, तो खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण यह बाउंस हो गया।
दुकानदार ने चेक बाउंस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। मामला अदालत में चल रहा था, लेकिन बार-बार नोटिस और समन के बावजूद कचूरा अदालत में पेश नहीं हुए। इसके बाद अदालत ने पहले जमानती और फिर गैर-ज़मानती वारंट जारी किए और अब भगोड़ा घोषित कर दिया है।







