डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में 10 साल बाद एडवरटाइजमेंट वाले यूनीपोल का टैंडर लगेगा। यूनीपोल का टैंडर होने से नगर निगम (Municipal Corporation) को करोड़ों रुपए की इनकम बढ़ेगी। इसके साथ ही पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट का संचालन अब एक ही कंपनी को दिया जाएगा। जिससे बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट जल सके और गलियों को रोशन किया जा सके।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने बताया कि शहर में यूनीपोल (Unipol) का टैंडर सिंगल कंपनी को दिया जाएगा। विज्ञापन शाखा ने इसके लिए सारी तैयारी कर ली है। विज्ञापन शाखा जल्द ही यूनीपोल के टैंडर काल करेगी, जिससे नगर निगम की आय में बढोत्तरी होगी। मेयर ने बताया कि पिछले 10 साल से यूनीपोल का ठेका नहीं हो सका है।

स्ट्रीट लाइट का ठेका एक ही कंपनी को
मेयर वनीत धीर ने बताया कि यूनीपोल का टैंडर होने से शहर में एक समान विज्ञापन होंगे। अभी तक शहर में अलग अलग जगहों पर विज्ञापन लग रहे हैं। इसके साथ मेयर ने बताया कि स्ट्रीट लाइट (Street Light) का काम भी एक ही एजैंसी को दिया जा रहा है। जिससे स्ट्रीट लाइट की मेनटीनेंस की समस्या खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मेयर वनीत धीर के मुताबिक पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट की मेनटीनेंस का काम एक कंपनी को देने से जिम्मेदारी तय होगी। शहर में अभी करीब 10 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। कंपनी पहले इन खराब स्ट्रीट लाइटों को जलाएगा। इसके बाद करार के मुताबिक कंपनी को पैसे का भुगतान किया जाएगा।






