डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में कुछ इंजीनियरों द्वारा की जा रही ठेकेदारी के कामकाज की जांच होगी। डेली संवाद में खबर प्रकाशित होने के बाद मेयर वनीत धीर ने बड़ा फैसला लिया है। दुबई से लौटे मेयर वनीत धीर ने कहा है कि नगर निगम में किसी भी तरह की धांधली या अनिमितता बिल्कुल बरदाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी ठेके को रद्द करने का आदेश दिया है।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कुछ इंजीनियर अपने रिश्तेदारों के नाम पर खुद ठेकेदारी कर रहे हैं। जिसका पर्दाफाश डेली संवाद ने किया था। इस संबंध में आज आम आदमी पार्टी के पार्षद और बीएंडआर एडहाक कमेटी के चेयरमैन ने मेयर वनीत धीर से मिलकर शिकायत की। वहीं, भाजपा पार्षद दल के नेता मंजीत सिंह टीटू एक बार फिर से इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाया।

सड़कों और कोठियों की जांच की मांग
मंजीत सिंह टीटू ने मेयर वनीत धीर से मांग की है कि जो भी इंजीनियर नगर निगम में ठेकेदारी कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। इसके साथ ही बस्ती बावा खेल के राजनगर में अवैध रूप से कोठियां बनाकर बेचने वाले अफसर पर भी कार्ऱवाई हो। साथ ही इन अवैध कोठियों पर एक्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं, मेयर वनीत धीर ने बीएंडआर ब्रांच के दोनों सुपरिटैंडिंग इंजीनियर (SE) से ऐसे इंजीनियरों की रिपोर्ट मांगी है, जो अपने रिश्तेदारों के नाम से ठेकेदारी कर नगर निगम के खजाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मेयर ने कहा है कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी को अलाट किए गए सभी टैंडर रद्द कर दिए जाएं।

ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेका रद्द
मेयर वनीत धीर ने कहा है कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन की शिकायत पार्षदों ने की है। आरोप है कि इस कंपनी को एक इंजीनियर खुद चलाकर ठेका ले रहा है। जिससे इस कंपनी के सभी ठेके रद्द करते हुए कंपनी के सभी भुगतान को रोकने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही मेयर वनीत धीर ने कहा है कि उन सभी इंजीनियरों की जांच करवाएंगे, जिनपर ठेका लेकर काम करने का आरोप लगा है। जालंधर वेस्ट, सैंट्रल और नार्थ हलके के कुछ इंजीनियर अपने रिश्तेदार के नाम से कंपनी बनाकर ठेकेदारी कर रहे हैं। जिसका डेली संवाद ने पर्दाफाश किया था।

राजनगर की कोठियां की होगी जांच
मेयर वनीत धीर ने कहा है कि बस्ती बावा खेल के राजनगर में बनाई गई अवैध कोठियों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग ब्रांच इन कोठियों की जांच करेगा। अगर अवैध मिली तो बिल्डिंग बायलाज के अनुसार एक्शन होगा। उन्होंने इसके लिए अफसरों को आदेश दिया है।







