डेली संवाद, चंडीगढ़। War on Drugs: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य से नशे के पूर्ण उन्मूलन के लिए चलाई जा रही व्यापक मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के 247वें दिन पंजाब पुलिस ने आज राज्यभर में 295 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 60 FIR दर्ज कर 63 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
5,623 नशीली गोलियां बरामद
इसके साथ ही, 247 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 35,065 तक पहुंच गई है। इन छापेमार कार्रवाइयों के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 332 ग्राम हेरोइन और 5,623 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ चल रही इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।
राज्यभर में 295 छापे मारे
इस अभियान के तहत 55 राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 295 छापे मारे। दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 289 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
राज्य सरकार द्वारा नशे के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), डी-एडिक्शन , और रोकथाम (प्रिवेंशन) — लागू की गई है। इसी रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के रूप में 15 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया है।







