डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम ठंडा होना शुरू हो गया है। रात और सुबह को ठंडक का अनुभव होने लगा है। बता दे कि पंजाब में आज से मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी।
हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब में सक्रिय होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार व बुधवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
विभाग ने आठ जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है, जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर और रूपनगर शामिल हैं। वहीं, सोमवार को पंजाब में कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा पड़ा जिसका असर दृश्यता पर प़ड़ा।

पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 5 नवंबर को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश की संभावना है।






