डेली संवाद, नई दिल्ली। Pakistan International Airlines: इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सफर करने वाले के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इंटरनेशनल एयरलाइन सेवा को बंद कर दिया गया है जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कंपनी के इंजीनियर्स ने विमानों को उड़ान के लिए दी जाने वाली योग्यता मंजूरी पर रोक लगा दी है।
इंजीनियरों ने क्लियरेंस देना किया बंद
बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट इंजीनियरों ने फ्लाइट्स के लिए क्लियरेंस देना बंद कर दिया है। क्लियरेंस ना मिलने की वजह से देशभर में एयरलाइन की उड़ानें पूरी तरह ठप हो गई हैं। यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है, जिनमें बड़ी संख्या उमराह जाने वालों की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इससे पीआईए की 12 से अधिक इंटरनेशनल फ्लाइट प्रभावित हुई है। पाकिस्तानी समाचार चैनल दुनिया न्यूज के अनुसार, लाहौर से मदीना, इस्लामाबाद और कराची से जेद्दा जाने वाली उड़ानें बाधित रहीं। सैकड़ों यात्री इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं।
12 उड़ानें प्रभावित
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के इंजीनियरों की सैलरी नहीं बढ़ाई गई है और ना ही सुरक्षा पर भरोसा दिया गया है। इसी वजह से नाराज इंजीनियरों ने सोमवार शाम से ही इंटरनेशल फ्लाइट्स के लिए उड़ानें रोक दी हैं। इंजीनियरों की हड़ताल से करीब 12 उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

इंजीनियरों ने किया खुलासा
सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान (SAEP) की ओर से कहा गया है कि उनके सदस्य तब तक काम पर नहीं लौटेंगे जब तक एयरलाइन का सीईओ अपना रवैया नहीं बदलता। यूनियन का आरोप है कि प्रबंधन पिछले 2 महीनों से उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है।
इंजीनियरों का कहना है कि पिछले 8 सालों से वेतन वृद्धि नहीं हुई है और अब उनसे स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी के बावजूद फ्लाइट्स को क्लियर करने का दबाव डाला जा रहा है। यूनियन ने कहा, “हम यात्रियों की जान जोखिम में डालकर प्रबंधन के आदेशों को पूरा नहीं कर सकते हैं।”






