डेली संवाद, अमेरिका। Truck Drivers In America: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार आए दिन भारतीयों को झटके पर झटका दे रही है। इस बार ट्रंप सरकार ने भारतीय ड्राइवरों को झटका दिया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
बता दे कि हाल के दिनों में ट्रकों से जुड़ी कुछ दुर्घटनाओं के मामले सामने आने के बाद अमेरिकी परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विभाग ने इस साल अंग्रेजी भाषा की दक्षता में असफल होने के कारण करीब 7000 ट्रक ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिया है।

अमेरिका में नौकरी पाना कठिन
भारतीय मूल के ट्रक चालक सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक ऐसा कदम उठाया है जो सीधे तौर पर भारतीय आबादी को प्रभावित करता है। इससे पहले ट्रंप ने वीज़ा नियमों को कड़ा करके और एक नया नियुक्ति अधिनियम लागू करके भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी पाना कठिन बना दिया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

अमेरिका (America) में पंजाबी ट्रक ड्राइवरों से हुए हादसे से बाद ट्रंप प्रशासन ने सख्ती कर दी है। मिली जानकरी के मुताबिक ट्रंप सरकार ने ट्रक चलाने वाले युवाओं के लिए इंग्लिश स्पीकिंग मेंडेटरी कर दी गई है। इसके लिए टेस्ट भी आयोजित किए जा रहे हैं।
7,000 से ज़्यादा ट्रक ड्राइवर फेल
बताया जा रहा है कि अब तक 7,000 से ज़्यादा गैर-अमेरिकी ट्रक ड्राइवर इस परीक्षा में फेल हो चुके हैं। उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया है। अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि परिवहन विभाग केवल उन्हीं ट्रक ड्राइवरों को अनुमति देता है जो अंग्रेज़ी अच्छी तरह समझते और बोलते हैं। ऐसा न करने पर स्थायी रूप से छंटनी हो जाती है।

यह पहल अमेरिकी सड़कों को सुरक्षित बनाने के ट्रम्प प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है। बता दे कि अमेरिका में लगभग 1.3 से 1.5 लाख ट्रक ड्राइवर पंजाब और हरियाणा से जुड़े हैं। इनमें से अधिकांश, लगभग 90%, ड्राइवर हैं। अमेरिकी नियमों में यह बदलाव अचानक आया है और हजारों भारतीय ड्राइवरों की नौकरी को सीधे खतरा पहुंचा है।






