डेली संवाद, पटियाला। CBI Raid In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पंजाब में मशहूर प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर CBI ने रेड की है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्रॉपर्टी कारोबारी बी.एच. के घर रेड
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला पटियाला (Patiala) में प्रॉपर्टी कारोबारी बी.एच. के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रेड की है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और किसी को भी घर के अंदर और बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि, सीबीआई (CBI) की टीम सुबह ही कारोबारी के घर पर पहुंच गई थी और स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, मौके पर पिछले कई घंटों से चैकिंग चल रही है और इलाके में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।






