डेली संवाद, लुधियाना। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर कबड्डी खिलाडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कबड्डी खिलाड़ी की पहचान गुरविंदर सिंह (23) के रूप में हुई है जिसकी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
साथी भी गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि चार नकाबपोश हमलावर बाइक पर आए और बिना किसी कहासुनी के गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में कबड्डी प्लेयर का साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान डॉक्टरों ने गुरिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की तस्वीरें कैद हुई जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक गुरिंदर सिंह एक प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी था और कई टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुका था। इसके साथ ही गांव में भी उसकी काफी लोकप्रियता थी।






