डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab By Election: पंजाब विधानसभा की 21-तरन तारन (Tran Taran) सीट के उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस (Police) प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 57 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक की ज़ब्ती की है।
24 घंटे नाकों पर CCTV की मदद से निगरानी
विस्तार से बताते हुए कहा गया कि हलका तरन तारन में 7 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने से लेकर 3 नवंबर तक पंजाब पुलिस ने 51,429.50 लीटर शराब (मूल्य 32 लाख 89 हज़ार 160 रुपये), 21,811.10 ग्राम नशीले पदार्थ (मूल्य 56 करोड़ 67 लाख 10 हज़ार 500 रुपये), 9 लाख 73 हज़ार 480 रुपये नकद, तथा 37 लाख 85 हज़ार 700 रुपये मूल्य का अन्य सामान जब्त किया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि पुलिस प्रशासन को हलका तरन तारन (Tran Taran) में 24 घंटे नाकों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी या किसी अन्य प्रकार का सामान (फ्री बीज) बाँटने वालों के खिलाफ भी सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
क्षेत्र में कुल मतदाताओं और मतदान केंद्रों की संख्या
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि तरन तारन हलके में कुल 1,92,838 मतदाता हैं। इनमें 1,00,933 पुरुष मतदाता, 91,897 महिला मतदाता और 8 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कुल सेवा मतदाता 1,357, 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता 1,657, NRI मतदाता 306, तथा दिव्यांग मतदाता 1,488 हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने आगे बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3,333 मतदाता हैं। इसके अलावा 114 मतदान केंद्र स्थानों पर कुल 222 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 60 शहरी और 162 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं।






