डेली संवाद, लुधियाना। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन ठग भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक परिवार को आस्ट्रेलिया (Australia) भेजने का झांसा देकर एक आरोपी ने 10 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित जतिन्द्र सिंह निवासी फतेहाबाद हरियाणा (Haryana) ने लुधियाना पुलिस थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को शिकायत दी है।

हरियाणा का रहने वाला पीड़ित
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला है। जहां वह स्पोर्टस विभाग में सरकारी नौकरी करता है। उसने विदेश जाने के लिए लुधियाना के चिराग कपूर नामक व्यक्ति से संपर्क करवाया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आरोपी चिराग ने पीड़ित को ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की। जिसके चलते आरोपी ने 3 लाख रुपए कैश, 6 लाख रुपए 2 भिन्न-भिन्न बैंक अकाऊंट में डलवाए। इसके इलावा एक लाख रुपए से अधिक उसने चिराग के कहे अनुसार खर्च किए है।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं पैसे देने के बाद भी आरोपी ने ना तो पीड़ित को ऑस्ट्रेलिया भेजा और ना ही पैसे वापिस किए जिसके बाद उसे एहसास हुए कि उसके साथ धोखा हुआ है जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू शुरू कर दी है।







