डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है। बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद पंजाब में तापमान में कमी आएगी।
घने बादल छाए रहेंगे
वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले तीन दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है, लेकिन उसके बाद ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है जिसके चलते ठंड बढ़ेगी। विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर और रूपनगर समेत आठ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

प्रदूषण में सुधार की उम्मीद
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के आसपास के शहरों में बारिश और पश्चिमी हवाओं ने वायु प्रदूषण में सुधार की उम्मीद जगाई है। इस बीच, बंगाल की खाड़ी फिर से अशांत होने लगी है।
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से जुड़ा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला हुआ है। इसके आज भारतीय तट के पास पहुँचने की उम्मीद है।






