डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति जिंदा जल गया है जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गया।
ट्रेन पर चढ़ा व्यक्ति
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति ट्रेन पर चढ़ गया जिससे वह हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया और इसके चलते वह जिंदा जल गया। वहीं हादसे का मंजर देख स्टेशन पर भगदड़ मच गई और लोग इधर उधर भागने लगने।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन लोहियां से लुधियाना जा रही थी और जैसे ही फिल्लौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तो अचानक एक व्यक्ति ट्रेन के कोच पर चढ़ गया।
हालत गंभीर
कोच पर चढ़ते ही उसने बिजली की तारों को छू लिया। तारों को छूते ही उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। वहीं आग की चपेट में आने से व्यक्ति 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।






