डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स करोल बाग के होनहार छात्र सर्बजोत सिंह ने पानीपत (Panipat) में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स रेसलिंग चैम्पियनशिप में 97 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और पूरे डिप्स परिवार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
सर्बजोत की मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प ने यह साबित कर दिया है कि यदि इरादे बुलंद हों तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डिप्स चेन के एम.डी. सरदार तरविंदर सिंह जी ने सर्बजोत को हार्दिक बधाई देते हुए कहा -“हमारे विद्यार्थियों की यह जीत पूरे डिप्स परिवार के लिए गर्व का विषय है। सर्बजोत ने यह दिखाया है कि समर्पण और अनुशासन से सफलता निश्चित मिलती है। हमें ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर गर्व है जो अपने परिश्रम से संस्था का नाम ऊँचा कर रहे हैं।”
सी.ए.ओ. रमणीक सिंह, सी.ए.ओ. जश्न सिंह तथा सी.ई.ओ. मोनिका मंडोतरा ने भी सर्बजोत सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। डिप्स करोल बाग के प्रिंसिपल राजेश चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे डिप्स परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।
डिप्स परिवार सर्बजोत की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और उन्हें आने वाले वर्षों में और भी ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ देता है।








