Travel: सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन है ये जगह, यहां की हरियाली और खूबसूरती मोह लेगी आपका मन; जाने

सर्दियों में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है महाबलेश्वर। महाबलेश्वर, मुंबई के दक्षिण में, भारत के वनाच्छादित पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित एक हिल स्टेशन है।

Daily Samvad
4 Min Read
Travel
Punjab Government
Highlights
  • सर्दियों में घूमने जाने का प्लान
  • बेहतरीन जगह है महाबलेश्वर
  • आम जनता की ही नहीं बल्कि सुपरस्टार्स की भी है फेवरेट प्लेस
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Travel: अगर आप भी सर्दियों (Winter) में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है महाबलेश्वर। महाबलेश्वर, मुंबई के दक्षिण में, भारत के वनाच्छादित पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित एक हिल स्टेशन है। यहाँ आर्थर सीट जैसे कई ऊँचे दर्शनीय स्थल हैं। यहाँ से पश्चिम में सदियों पुराना प्रतापगढ़ किला है, जो एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। पूर्व में, लिंगमाला झरना एक खड़ी चट्टान से गिरता है। वेन्ना झील में रंग-बिरंगी नावें बिखरी हुई हैं, जबकि उत्तर में पंच गंगा मंदिर में पाँच नदियाँ मिलती हैं।

ठंड के सीजन में घूमने का अलग ही मजा होता है। आसमान में छाया हल्का कोहरा और हर तरफ हरियाली। अगर आप भी इस विंटर सीजन में ऐसी ही किसी जगह की तलाश में हैं, जहां प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और हल्के रोमांच के लिए महाबलेश्वर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। महाराष्ट्र के सतारा जिले में बसा यह हिल स्टेशन न सिर्फ आम टूरिस्ट की फेवरेट प्लेस है, बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स की भी यह फेवरेट जगह है।

हरियाली और फॉग का दिलकश मेल

ठंड के दौरान महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) की वादियां एक हरे कालीन से ढक जाती हैं। रास्तों पर मौजूद हल्की धुंध, चारों ओर फैली हरियाली और ठंडी हवा मन को सुकून देती हैं। घाटियों से गुजरते बादलों को अपने सामने बहता देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बोटिंग और वेन्ना लेक का सौंदर्य

वेन्ना लेक महाबलेश्वर की सबसे प्रमुख झील है, जो ठंड और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है। यहां बोटिंग करते हुए झील की सतह पर गिरती ओस और आसपास की हरियाली एक मनमोहक दृश्य बनातीं हैं। झील के किनारे गरमागरम कॉर्न और स्ट्रॉबेरी विद क्रीम खाने का आनंद भी इस एक्सपीरियंस को और खास बना देता है।

Mahabaleshwar is perfect for visiting during the winter
Mahabaleshwar is perfect for visiting during the winter

वॉटरफॉल्स और व्यू पॉइंट्स

महाबलेश्वर के झरने, जैसे लिंगमाला और धॉबी वॉटरफॉल पूरे वेग से बहते हैं और रोमांच का एहसास कराते हैं। वहीं आर्थर सीट, बॉम्बे पॉइंट और एलफिंस्टन पॉइंट जैसे व्यू पॉइंट्स से आप बादलों और घाटियों के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं।

लोकल खाने का जायका

महाबलेश्वर की स्ट्रीट फूड भी किसी ट्रीट से कम नहीं। ठंड में चटपटे पकोड़े, मसाला चाय, वड़ा पाव और ताजे फल खाने का आनंद ही अलग होता है। खासकर स्ट्रॉबेरी और चीकू जैसे फल यहां बहुत ताजे और स्वादिष्ट मिलते हैं।

बॉलीवुड का फेवरेट डेस्टिनेशन

महाबलेश्वर की खूबसूरती ने कई बॉलीवुड स्टार्स को अपनी ओर खींचा है। यहां की वादियों में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और स्टार्स अक्सर यहां छुट्टियां बिताने आते हैं। इसलिए हो सके तो इस विंटर सीजन, महाबलेश्वर की सैर जरूर करें और खुद महसूस करें वो सुकून और ताजगी, जो आपको शायद किसी और जगह पर मिले।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *