Jobs in Canada: कनाडा में भारतीयों को मिलेगी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

कनाडा सरकार ने H-1B वर्कर्स को अपने देश में नौकरी देने का ऐलान किया है। कनाडा स्किल वर्कर्स को देश में लाने और इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने की रणनीति के तहत H-1B वीजा होल्डर्स के लिए एक त्वरित इमिग्रेशन पाथवे शुरू कर रहा है।

Muskaan Dogra
3 Min Read
Job in Canada
Punjab Government
Highlights
  • कनाडा सरकार ने नौकरी देने का किया ऐलान
  • H-1B वीजा होल्डर्स के लिए इमिग्रेशन पाथवे शुरू
  • कनाडा में वर्कर्स की कमी को किया जाएगा दूर
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, कनाडा। Jobs in Canada: अगर आप भी कनाडा (Canada) में जाकर वहां जॉब (Job) करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल कनाडा में जॉब (Canada Job) का सपना देख रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है।

आपको बता दे कि बीते दिनों अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार ने H-1B वीजा (H-1B Visa)की फीस बढ़ाकर लोगों को एक बड़ा झटका दिया था जोकि भारतीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

H1B Visa
H1B Visa

H-1B वीजा की फीस

दरअसल हर साल लाखों की संख्या में भारतीय लोग अमेरिका में H-1B वीजा पर जॉब करने के लिए जाते है लेकिन ट्रंप ने पिछले दिनों फीस बढ़ाकर लोगों को बड़ा झटका दिया था।

कनाडा ने खोला नौकरियों का पिटारा

वहीं अब कनाडा सरकार (Canada Government) ने H-1B वर्कर्स को अपने देश में नौकरी देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) स्किल वर्कर्स को देश में लाने और इनोवेशन इकोसिस्टम (Innovation Ecosystem) को मजबूत करने जा रहा है।

Study In Canada
Study In Canada

इकोसिस्टम (Innovation Ecosystem) को मजबूत करने की रणनीति के तहत H-1B वीजा होल्डर्स के लिए एक त्वरित इमिग्रेशन पाथवे (Immigration Pathways) शुरू कर रहा है। जिससे भारतीयों खासकर पंजाबियों को सबसे बड़ा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बताया जा रहा है कि कनाडा (Canada) ने 2025 के लिए फेडरल बजट पेश किया है। इसमें बताया गया है कि इमिग्रेशन को लेकर किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। सरकार ने कहा कि इमिग्रेशन पाथवे के जरिए कनाडा के इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। वर्कर्स की कमी को दूर किया जाएगा।

Canada Day
Canada Day

1000 विदेशी रिसर्चर्स की नियुक्ति

इसके साथ ही बताया गया है कि बजट में ये नया H-1B पाथवे ‘इंटरनेशनल टैलेंट अट्रेक्शन स्ट्रैटेजी एंड एक्शन प्लान’ का हिस्सा है। सरकार के प्लान के तहत, कनाडा एक बार में 1000 विदेशी रिसर्चर्स की नियुक्ति करने वाला है।

इसके जरिए 1.7 अरब कनाडाई डॉलर का बजट होगा। इस निवेश के जरिए कनाडाई यूनिवर्सिटीज टॉप टैलेंट को हायर कर पाएगी। बता दे कि ये उन लोगों के लिए काफी बेहतर मौका हो सकता है जो कनाडा में जाकर नौकरी करना चाहते है और वहां बसना चाहते है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *