डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक बार फिर सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
मिली जानकारी के मुताबिक देश में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार की सुबह 24 कैरेट सोने का भाव औसतन 1,22,000 रुपये/10 ग्राम के आसपास चल रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 1,11,850/10 ग्राम, जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 91,520 रुपये/10 ग्राम के करीब चल रहा है। बता दे कि इससे पहले गुरुवार को सोने के भाव में 2,000 रुपये/10 ग्राम तक की तेजी देखी गई थी।

शुक्रवार को देश में चांदी के भाव 1,52,500 रुपये/किलो के करीब है। गुरुवार को चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला था। चांदी की कीमत 2,092 रुपये बढ़कर 1,48,242 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,46,150 रुपये प्रति किलो थी।
सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली और दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में करीब 2,000 रुपये का इजाफा देखा गया था। 24 कैरेट के सोने में 24 घंटों में 251 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।






