डेली संवाद, अमेरिका। US Visa: अमेरिकी सरकार आए दिन नए नए नियम लेकर आ रही है जिससे लाखों विदेशी लोगों को बड़ा झटका लगा है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका सरकार एक और नया नियम लेकर आ रही है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
नया वीज़ा नियम लागू
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार एक नया वीज़ा नियम लागू कर रही है जिसने दुनिया भर में विवाद खड़ा कर दिया है। नए निर्देश के तहत, डायबिटीज, हृदय रोग, मोटापे और अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित विदेशी नागरिकों को वीज़ा (Visa) या ग्रीन कार्ड (Green Card) देने से इनकार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सभी अमेरिकी दूतावासों और कांसुलेट्स को भेजे गए एक निर्देश में कहा गया है कि वीजा अधिकारी अब सिर्फ संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों और वैक्सीन रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि गैर-संक्रामक बीमारियों को भी वीजा मूल्यांकन में शामिल करेंगे।
तीन प्रमुख सवाल पूछेंगे
इस नई गाइडलाइन में जिन बीमारियों को जांच सूची में शामिल किया गया है, उनमें हृदय रोग, डायबिटीज, मोटापा, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, मेटाबॉलिक विकार और कुछ मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां प्रमुख हैं। निर्देश के अनुसार अब वीजा अधिकारी आवेदकों से तीन प्रमुख सवाल पूछेंगे।

पहला कि क्या आवेदक या उसके परिजन को कोई महंगी या पुरानी बीमारी है? दूसरा कि क्या उनके पास इतने आर्थिक साधन हैं कि वे इलाज का खर्च खुद उठा सकें और ‘पब्लिक चार्ज’ यानी सरकारी सहायता पर निर्भर न हों? और तीसरा कि क्या उनके परिजनों में कोई विकलांगता या पुरानी बीमारी है जो उनके रोजगार या कमाई की क्षमता को प्रभावित कर सकती है?






