डेली संवाद, संगरूर। School Bus Accident: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में स्कूली बच्चों से भरी बस के साथ भयानक हादसा हो गया है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए है।
बच्चों में मची चीख पुकार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला संगरूर (Sangrur) में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ भयानक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है पिकनिक के लिए जा रही स्कूल बस एक पेड़ से टकरा गई जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस हादसे में बस में सवार 12 छात्र और तीन कर्मचारी घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को अटैक आ गया था जिसके चलते बस पेड़ से टकरा गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और बच्चों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी गई है।






