Shehnaaz Gill: शहनाज गिल का फिल्म प्रमोशन के दौरान हुआ बुरा हाल, लोगों ने मारा धक्का, काटी च्यूंटियां; देखें वीडियो

एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी नई फिल्म इक कुड़ी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वह फिल्म के प्रमोशन के लिए कनाडा के वैंकूवर पहुंचीं, जहां उन्होंने फैंस से मिलने-जुलने का अनुभव साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मनोरंजक वीडियो शेयर किया।

Daily Samvad
2 Min Read
Shehnaaz Gill
Highlights
  • शहनाज गिल को कनाडा थिएटर में पड़े धक्के
  • बचने के लिए थिएटर में छिपीं एक्ट्रेस
  • देखें वायरल Video

डेली संवाद, जालंधर। Shehnaaz Gill: पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चाओं में है।

Bollywood Punjabi Actress Shehnaaz Gill
Bollywood Punjabi Actress Shehnaaz Gill

लोकां ने मैंनूं च्यूंटियां वडियां- शहनाज

फिल्म के प्रमोशन के लिए कनाडा (Canada) के बैंकुवर पहुंचीं शहनाज गिल ने वहां के लोगों के साथ मिलने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें वो कहती हैं कि फिल्म के लिए मुझे लोगों के धक्के खाने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कहती हैं- ‘लोकां ने मैंनूं च्यूंटियां वडियां, धक्के मारे ते मैंने भज्ज के दूजे थिएटर च लुकणा पेया’ यानी लोगों ने मुझे च्यूंटियां काटीं, धक्के दिए, जिसके चलते मुझे किसी दूसरे थिएटर में छिपना पड़ा। वीडियो में शहनाज गिल के साथ पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आ रहे हैं। Canada News

Canada

देखें वीडियो

गिप्पी कहते हैं…शहनाज मैंने सुना कि फिल्म की ओपनिंग के पहले दिन तो लोग बहुत कम आए थे। तुम बहुत घबराई हुईं थीं। अब तो लोग आ रहे हैं न।

इस पर शहनाज कहती हैं, अब तो रिव्यू ठीक मिल रहा है। आपकी तरफ पार्टी बनती है। इस पर गिप्पी कहते हैं कि- ठीक है मैं तुम्हें पार्टी दे दूंगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *