डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा ने हाल ही में अपने इमीग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) में बदलवा लिया है जिससे भारतीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
इमीग्रेशन पॉलिसी को किया अपडेट
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) ने हाल ही में इमीग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) के दिशा निर्देशों को अपडेट किया है जिसके तहत अधिकारियों को पहले जारी किए गए विजिटर वीजा (Visitor Visa), स्टडी परमिट (Study Permit) और वर्क परमिट (Work Permit) को रद्द करने का अधिकार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस बदलाव के लिए इमीग्रेशन आवश्यकताओं का निरंतर अनुपालन आवश्यक होगा, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय छात्रों और बार-बार यात्रा करने वालों पर पड़ेगा। जून 2024 में पेश किए गए नए नियम इसी साल लागू हो गए हैं।
रद्द हो सकता वीजा
विशेषज्ञों का कहना है कि अब आव्रजन अधिकारी वीज़ा या परमिट जारी होने के बाद भी उसे रद्द कर सकते हैं। यह कार्रवाई विमान में चढ़ने से पहले, प्रवेश द्वार पर या कनाडा (Canada) में आपके प्रवास के दौरान हो सकती है।

इस नए ढांचे के तहत स्टडी परमिट (Study Permit) तभी वैध रहता है जब छात्र अपने पूरे प्रवास के दौरान पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करता रहे। नए नियमों के अनुसार, यहाँ कानूनी रूप से रहने वाले छात्र को अब किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नामांकित होना होगा और शैक्षणिक प्रगति करनी होगी।
इसके अलावा, उसे अपने परमिट द्वारा निर्धारित सीमाओं के भीतर काम भी करना होगा। यदि कोई छात्र बिना आधिकारिक अनुमति के कक्षाओं में आना बंद कर देता है या ओवरटाइम काम करता है, तो उसका स्टडी परमिट रद्द किया जा सकता है।






