डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में इमिग्रेशन कंपनी के मालिक पर एफआईआर दर्ज होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में एक इमीग्रेशन कंपनी के मालिक खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के थाना मॉडल टाउन इलाके के कृष्णा मंदिर के पास स्थित अल्फा बैट इमिग्रेशन कंपनी के मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आरोपी की पहचान आयुष बत्तरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आयुष बत्तरा पर युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगा है। पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी आयुष बत्तरा पिछले दो साल से बेटी को परेशान कर रहा था।
पुलिस ने शुरू की तलाश
तंग आकर युवती ने जब यह पूरी बात अपनी मां को बताई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।







