डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतपाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को बड़ा झटका देते हुए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) को लेकर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
याचिका में 2023 में एनएसए के तहत अमृतपाल की हिरासत को चुनौती दी गई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि आपको यहां आने से पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए। अदालत ने हाईकोर्ट को छह सप्ताह के भीतर इस मामले की सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजनिया की पीठ के समक्ष सुना गया। बता दे कि कि अमृतपाल सिंह 23 अप्रैल 2023 से हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसपर एनएसए लगा दिया गया और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया।






