डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने आज राज भवन में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) से मुलाकात की। इस अवसर पर चेयरमैन के साथ आयोग के सदस्य रुपिंदर सिंह शीतल, गुलज़ार सिंह बॉबी और गुरप्रीत सिंह इट्टांवाली मौजूद थे।
मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की
बैठक के दौरान चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने राज्यपाल से अनुसूचित जातियों के कल्याण, सशक्तिकरण और सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान गढ़ी ने राज्यपाल को बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग की कुल आबादी 32 प्रतिशत बनती है। उन्होंने कहा कि 2001 से 2011 के बीच 26 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर के हिसाब से वर्ष 2025 में अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी लगभग 38 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
चेयरमैन ने पेश चुनौतियों पर गहराई से चर्चा करते हुए अनुसूचित जातियों के युवाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, शैक्षणिक पहलों और रोज़गार के अवसरों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने को यकीनी बनाने के लिये राज्यपाल कार्यालय की ओर से बेहतर समन्वय की मांग की।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए सामाजिक न्याय और समानता के लिए राज भवन और आयोग कार्यालय के बीच आपसी तालमेल को मज़बूत करने का हार्दिक निमंत्रण दिया।






