डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) के निर्देशों पर तैनात जूनियर इंजीनियर हरगोबिंद सिंह को सस्पैंड कर दिया है। इसके साथ ही कई अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।
पंजाब (Punjab) के स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक कुलवंत सिंह द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि एक सड़क परियोजना के निर्माण में अनियमितताएं पाए जाने के बाद जूनियर इंजीनियर हरगोबिंद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

जेई सस्पैंड
आदेश में आगे बताया गया है कि ये अनियमितताएं लाभ सिंह से जोगिंदर नगर और संगतसर तक सड़क के निरीक्षण के दौरान सामने आईं। आदेश के अनुसार, निलंबन की अवधि के दौरान जूनियर इंजीनियर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल), संगरूर के कार्यालय से जुड़े रहेंगे और इस संबंध में चार्जशीट बाद में जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने दोहराया कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के प्रति शून्य सहनशीलता नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों की गुणवत्ता के मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।







