Actor Jitendra: दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र बुरी तरह गिरे, सुरक्षाकर्मी मदद के लिए दौड़े; देखें तस्वीरें

Actor Jitendra का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह से गिरते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की दिवंगत पत्नी जरीन खान की मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा का बताया जा रहा है।

Daily Samvad
2 Min Read
Actor Jitendra Fell After Colliding With A Ladder
Punjab Government
Highlights
  • एक्टर जितेंद्र सीढ़ी से टकराकर गिरे
  • सुरक्षाकर्मी उनकी मदद के लिए दौड़े
  • जरीन खान के प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे थे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, मुंबई। Actor Jitendra: वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र सोमवार, 10 नवंबर को मुंबई में ज़रीन खान की प्रार्थना सभा में शामिल होने के दौरान एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब अभिनेता समारोह स्थल में प्रवेश कर रहे थे।

दरअसल, दिग्गज अभिनेता 83 वर्षीय जितेंद्र (Jitendra) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह से गिरते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की दिवंगत पत्नी जरीन खान की मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा का बताया जा रहा है।

जरीन के प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र कार से उतर कर पैपराजी की तरफ देखते हुए आगे बढ़ते हैं, तभी वो सामने सीढ़ी से टकरा जाते हैं और बुरी तरह गिर पड़ते हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर उन्हें संभाला और उठाया। जितेंद्र उठने के बाद मुस्कुराते दिखे।

Veteran Bollywood actor Jeetendra suffered a brief mishap
Veteran Bollywood actor Jeetendra suffered a brief mishap

जरीन के प्रेयर मीट में शामिल होने से पहले एक्टर मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित के प्रेयर मीट में भी शामिल होने पहुंचे थे। बता दें कि सात नवंबर को एक्टर जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया था।

अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया

वे एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं। जरीन पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। जरीन हिंदू थीं इस वजह से उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस दौरान वहां परिवार वालों के अलावा कई सेलेब्स भी मौजूद थे। ऋतिक रोशन भी अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *