डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में कच्चे मुलाजिमों ने आज मेयर वनीत धीर का दफ्तर घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। मुलाजिमों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी सैलरी नहीं दी जाती वे लोग काम पर नहीं करेंगे। इस दौरान मेयर के दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की गई।
मेयर दफ्तर के सामने हंगामा
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कच्चे मुलाजमो ने मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के दफ्तर के सामने आज जमकर हंगामा किया और हड़ताल कर दिया। मुलाजिमों ने कहा कि पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है और उनसे लगातार काम करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
हड़ताल पर गए नगर निगम के मुलाजिमों ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम के बाहर धरना दिया था तब एक महीने की सैलरी रिलीज की गई लेकिन उनका लगातार सैलरी नहीं मिल रही है। यूनियन के नेताओं ने कहा है कि मुलाजमों को अगर सैलरी नहीं मिलेगी तो काम नहीं किया जाएगा।
उधर मेयर वनीत धीर ने इस समस्या के हल को लेकर नगर निगम यूनियन के नेताओं की एक मीटिंग मेयर हाउस में बुलाई है। मेयर ने कहा है कि इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा और कच्चे मुलाजिमों को नियमित तौर पर वेतन रिलीज किया जाएगा।






