डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में सरकारी बसे जल्द ही बंद हो सकती है जिससे इनमे सफर करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
बस सेवा बंद करने का फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक पनबस, पंजाब रोडवेज़ और पी.आर.टी.सी. रोडवेज़ कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने बुधवार दोपहर या फिर गुरुवार सुबह से बस सेवा बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
यूनियन ने कहा है कि अगर उनकी मांगें 12 नवंबर को होने वाली बैठक में भी नहीं मानी गईं तो बुधवार दोपहर या गुरुवार सुबह से पूरे राज्य में बस सेवा ठप कर दी जाएगी। यूनियन का कहना है कि अगर उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

यूनियन के राज्य प्रधान रेशन सिंह और जगतार सिंह ने कहा कि बार-बार भरोसा मिलने के बावजूद भी पंजाब सरकार ने अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।







