डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे 8 लोगों का एक लाख से अधिक की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब छापा तो, वहां भगदड़ मच गई।
पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) से बड़ी खबर है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अमरीक सिंह रोड पर छापामारी करके आरोपियों संजीव बांसल, अजय कुमार, सोनी कुमार, प्रदीप कुमार, रघवीर सिंह, कमलजीत सिंह, लक्ष्मी नारायण व मनदीप सिंह निवासी बठिंडा को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक छापा मार में पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से 1,10,350 रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया जबकि बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि शहर कमें कई जगहों पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। पुलिस कभी कभी एक्शन भी लेती है, लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर जुआ खेला जा रहा है।






