Gold And Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी हो गई महंगी, जाने आज का रेट

सर्राफा बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत भी बढ़कर 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई।

Daily Samvad
6 Min Read
Gold-Silver Price
Highlights
  • 24 कैरेट सोने की कीमत 1,23,913 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी की कीमत बढ़कर 1,56,705 रुपये प्रति किलो
  • विस्फोट के बाद मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद रहे

डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold And Silver Price Today in India: दीवाली खत्म होने और शादियों के सीजन शुरू होने से सोना और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी कीमतें घटती हैं तो कभी बढ़ जाती हैं। लेकिन इधर कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत घटकर 1,23,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमत बढ़कर 1,56,705 रुपये प्रति किलो हो गई।

Gold Price Today
Gold Price Today

सर्राफा संघ के मुताबिक सोने का भाव

वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत भी बढ़कर 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई।

विदेशी बाजारों में सोना 4,127.59 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि चांदी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 51.66 डॉलर प्रति औंस हो गई। उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने का भाव बढ़त के साथ 1,24,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

दूसरी ओर चांदी का वायदा भाव बढ़कर 1,56,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। आइए जानते हैं IBJA द्वारा जारी किए गए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा भाव के साथ-साथ चांदी की लेटेस्ट

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

आज का सोने-चांदी का भाव: (Gold, Silver Rate)

सोने-चांदी की शुद्धता सुबह के रेट दोपहर के रेट शाम के रेट
सोना 24 कैरेट 123913 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 123417 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 113504 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 92935 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 72489 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 156705 रुपये प्रति किलोग्राम

सोना चांदी के भाव क्यों स्थिर नहीं?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 2,000 रुपये बढ़कर 1,27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) हो गई।

Gold Rate Today
Gold Rate Today

जबकि सोमवार को इसका का भाव 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले दो सत्रों में सोने की कीमत में 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मार्केट बंद

लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट के बाद मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद रहे। इस बीच, बुधवार को चांदी की कीमत भी 5,540 रुपये बढ़कर 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) हो गई।

सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में, हाजिर सोना 4,127.59 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि हाजिर चांदी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 51.66 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

वायदा बाजार में सोना-चांदी के भाव

वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में बुधवार को बढ़त दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 328 रुपये या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,24,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इसमें 12,868 लॉट के लिए कारोबार हुआ। फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 171 रुपये या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,25,748 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 4,027 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वायदा मार्केट में चांदी का रेट

दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,198 रुपये या 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,56,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

इसमें 15,262 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 2,034, रुपये या 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,59,389 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 9,031 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतों में तेजी रही। दिसंबर में आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,121.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत करीब1.55 प्रतिशत चढ़कर 51.53 डॉलर प्रति औंस हो गई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *