डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में यह गिरावट जारी रहेगी। अगले हफ़्ते तापमान में 2 डिग्री की और गिरावट आ सकती है।
बारिश का कोई अनुमान नहीं
वहीं दिन का तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन रात का तापमान सामान्य से कम रह सकता है। इन दिनों बारिश का कोई अनुमान नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब में 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 के बीच राज्य के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी जिलों (जैसे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर आदि) में अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इन तापमानों के सामान्य स्तर के आसपास बने रहने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि इस सप्ताह के दौरान पंजाब में दिन के तापमान में न तो ज्यादा वृद्धि होगी और न ही कमी होगी।






